रिपोर्टर – ज्योत्सना
खूंटी
खूंटी पुलिस को आज फिर बड़ी सफलता मिली है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के 4 नक्सलीओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अड़की थाना क्षेत्र के कुरुंगा इलाके से की गई है गिरफ्तारी.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अड़की थाना के कुरुंगा इलाके में नक्सली दस्ता लेवी वसूलने के लिए घूम रहा है, इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर दस्ते के चार लोगों को धर दबोचा. भाकपा माओवादी के इनामी नक्सली महाराज प्रामाणिक, अनल और अमित मुण्डा के दस्ते के लिए गिरफ्तार चारों नक्सली काम करते थे.
Also Read This:- मेरी परवरिश किसी की जान लेने की इजाज़त नहीं देती : मोदी
23 जुलाई को लेवी वसूलने के लिए एक मुंशी का भी इन्होंने अपहरण किया था, लेकिन पुलिस की सक्रियता से अपहृत मुंशी को बरामद कर लिया गया था. पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, तीन कारतूस, संगठन का बैनर-पोस्टर, अफीम एक किलो, अफीम डोडा 25 किलो, एक लाख पांच हजार नकद, 2 मोबाइल और 2 बाइक भी बरामद किया है.