BnnBharat | bnnbharat.com |
  • समाचार
  • झारखंड
  • बिहार
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • औषधि
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य
No Result
View All Result
  • समाचार
  • झारखंड
  • बिहार
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • औषधि
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य
No Result
View All Result
BnnBharat | bnnbharat.com |
No Result
View All Result
  • समाचार
  • झारखंड
  • बिहार
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • औषधि
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य

जानें कैसी है मेड इन इंडिया स्मार्टवॉच? किमत 2,299 रुपये

by bnnbharat.com
November 1, 2020
in समाचार
जानें कैसी है मेड इन इंडिया स्मार्टवॉच? किमत 2,299 रुपये
Share on FacebookShare on Twitter

नई दिल्ली: भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सिस्का ग्रुप ने हाल ही में अपनी स्मार्टवॉच Syska SW100 के साथ वियरेबल बाजार एंट्री की है. सिस्का की यह पहली स्मार्टवॉच है. Syska SW100 स्मार्टवॉच में सभी तरह के हेल्थ ट्रैकर्स दिए गए हैं. इस स्मार्टवॉच को फिलाहल फ्लिपकार्ट से 2,299 रुपये और सिस्का की आधिकारिक वेबसाइट से 2,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. सिस्का के इस स्मार्टवॉच का मुकाबला रियलमी वॉच, एंब्रेन स्मार्टवॉच और अमेजफिट की स्मार्टवॉच से है. Syska SW100 स्मार्टवॉच को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है तो आइए रिव्यू में जानते हैं कैसी है यह मेड इन इंडिया स्मार्टवॉच?

Syska SW100 Review: Syska SW100 की स्पेसिफिकेशन 

नई दिल्ली: Syska SW100 स्मार्टवॉच में 1.3 इंच की TFT LCD डिस्प्ले है. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ v4.2 दिया गया है. यह स्मार्टवॉच आईफोन और एंड्रॉयड दोनों के लिए उपयुक्त है. इसमें 210एमएएच की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी ने 15 दिनों के बैकअप का दावा किया है. इसके स्ट्रैप थर्मो प्लास्टिक के बने हैं. इसका वजन 31 ग्राम है.

स्मार्टवॉच में स्लीप मॉनिटर, कैलोरी ट्रैकर, स्टेप काउंटर और हर्ट रेट मॉनिटरिंग है. इस वॉच में एक योग ट्रैकिंग फीचर भी है. Syska SW100 वाटर रेसिस्टेंट भी है. 1.5  मीटर पानी में डूबने के बाद भी यह स्मार्टवॉच खराब नहीं होगी. इसमें मल्टी स्पोर्ट्स मोड भी है जिसमें साइकलिंग, एक्सरसाइज और रनिंग जैसे मोड्स शामिल हैं.

Syska SW100 Review: डिजाइन और डिस्प्ले

डिजाइन को लेकर सिस्का ने अपनी पहली स्मार्टवॉच के साथ अच्छा प्रयोग किया है. डिस्प्ले की फ्रेम कर्व्ड है. डिस्प्ले के साथ सिस्का ने बहुत ज्यादा बेजल देकर निराश कर दिया है. डिस्प्ले के चारों ओर इतना बेजल नहीं होना चाहिए. डिस्प्ले में टच का सपोर्ट तो है लेकिन वह सिर्फ एक ही बटन (फंक्शन) के लिए है. बटन के अलावा डिस्प्ले के किसी अन्य हिस्से पर टच का सपोर्ट नहीं है. इस वॉच में आपको एक भी फिजिकल बटन नहीं मिलेगा. चार्जिंग के लिए वॉच के नीचे सेंसर के ऊपर मैग्नेटिक डॉक दिया गया है. 

स्ट्रैप्स रबड़ के हैं लेकिन मजबूत और फ्लेक्सिबल हैं. वॉच की बॉडी प्लास्टिक की है और फिटिंग भी अच्छी है. इसका वजन 31 ग्राम है. अब जहां तक डिस्प्ले की बात है तो कम रौशनी या कमरे की रौशनी में डिस्प्ले की शार्पनेस और ब्राइटनेस अच्छी है लेकिन कड़ी धूप में डिस्प्ले के साथ थोड़ी दिक्कत होती है. कड़ी धूप में डिस्प्ले पर मौजूद कंटेंट को देखने में परेशानी होती है. डिस्प्ले पर आने वाले टेक्स्ट स्पष्ट दिखते हैं. तो मिलाकर कहें तो डिजाइन अच्छी है और डिस्प्ले ठीक-ठाक है.

Syska SW100 Review: बैटरी और परफॉर्मेंस

सिस्का की इस स्मार्टवॉच में 11 स्पोर्ट्स मोड हैं जिनमें रनिंग, वॉकिंग और योग ट्रेनिंग जैसे मोड्स शामिल हैं. यह वॉच हर्ट रेट मॉनिटर करने में सक्षम है. स्टेप काउंट और हर्ट रेट काउंटर सटीक तौर पर काम करते हैं लेकिन आइ़डल (कुर्सी से उठने) रिमाइंडर की सटीकता कमजोर है. उदाहरण के तौर पर यदि वॉच टेबल रखी है तब भी यह कुर्सी से उठने का रिमाइंडर देती है. इसमें एक ब्रिदिंग मोड है जिसकी मदद से आप ब्रिदिंग एक्सरसाइज कर सकते हैं. वॉच फेसेज आपको महज पांच मिलती हैं जिन्हें आप एप से बदल सकते हैं। कस्टम फेस वॉच की सुविधा नहीं है, हालांकि वॉलपेपर की सुविधा जरूर है.

Syska SW100 स्मार्टवॉच को SYSKA Fit एप से कनेक्ट किया जा सकता है जो कि एंड्रॉयड और आईफोन दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है. नेविगेशन बटन से आप वॉच के फीचर्स और मोड को सेलेक्ट कर सकते हैं, हालांकि टच कंट्रोल नहीं होने के कारण यह थोड़ा जटील लगता है. इस वॉच में आपको स्लीप ट्रैकर भी मिलता है, हालांकि स्लीप डाटा गलत है क्योंकि इसकी भी हालत आइडल रिमाइंडर की तरह ही है। टेबल पर वॉच रखने पर भी यह स्लीप ट्रैकर करती है. इसके अलावा स्क्रीन वेकअप थोड़ा स्लो है. हाथ को देखने के कुछ सेकेंड बाद वॉच की स्क्रीन ऑन होती है, हालांकि ऐसे बग को कंपनी अपडेट के जरिए दूर कर सकती है.

Syska SW100 Review: पूरी तरह से स्मार्टवॉच नहीं 

वैसे तो सिस्का ने इसे स्मार्टवॉच नाम दिया है लेकिन यह 100 फीसदी स्मार्टवॉच नहीं है. रिव्यू के बाद हमें इसे बड़ी डिस्प्ले वाला फिटनेस ट्रैकर कहना पसंद करेंगे. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम और लेआउट अच्छा है. फोन पर कॉलिंग और कुछ एप्स के नोटिफिकेशन मिल जाते हैं. कॉलिंग का नोटिफिकेशन नाम और नंबर के साथ आता है. इस स्मार्टवॉच से आप कॉल रिसीव तो नहीं कर सकते, लेकिन नेविगेशन बटन को थोड़ी देर होल्ड करके कॉल को रिजेक्ट जरूर कर सकते हैं. वॉच में एक बार में एक ही नोटिफिकेशन दिखेगा.

अब जहां तक बैटरी का सवाल है तो हर्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ कंपनी ने बैटरी लाइफ को लेकर 15 दिनों के बैकअप का दावा किया है तो कंपनी अपने वादे पर पूरी तरह से खरा उतरती है. इस वॉच के साथ आपको आराम से दो सप्ताह तक की बैटरी लाइफ मिल जाएगी. बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब दो घंटे का वक्त लगता है.

तो कुल मिलाकर कहें तो Syska SW100 स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ, बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन अच्छी है. यदि आप बड़ी डिस्प्ले के साथ एक फिटनेस ट्रैकर के तौर पर इसे खरीदना चाहते हैं तो 2,299 रुपये में यह एक बढ़िया सौदा होगा. बाकि यदि आप फिटनेस बैंड खरीदना चाहते हैं तो कम कीमत में कई अन्य विकल्प भी हैं.

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on X (Opens in new window)

Like this:

Like Loading...

Related

Previous Post

डीप बोरिंग की अनुमति नहीं है

Next Post

कश्मीर: “रोशनी एक्ट” अमान्य, वापस ली जाएंगी सभी जमीने

Next Post
कश्मीर: “रोशनी एक्ट” अमान्य, वापस ली जाएंगी सभी जमीने

कश्मीर: "रोशनी एक्ट" अमान्य, वापस ली जाएंगी सभी जमीने

  • Privacy Policy
  • Admin
  • Advertise with Us
  • Contact Us

© 2025 BNNBHARAT

No Result
View All Result
  • समाचार
  • झारखंड
  • बिहार
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • औषधि
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य

© 2025 BNNBHARAT

%d