रांची : कृष्ण का अवतार ही असुरों का नाश के लिए हुआ था इसलिए कृष्ण जनमोत्स्व को सत्य पर जीत का प्रतीक मन जाता है. 23 अगस्त को मनाए जाने वाले कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर देश भर में तैयारियां की जा रही है. इसी कड़ी में राजधानी रांची के विभिन राधा-कृष्ण मंदिरों में तैयारीयों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. फिलहाल हम बात कर रहे है, रांची डोरंडा स्थित राधा कृष्ण मंदिर की. जंहा कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिर कमेटी द्वारा तैयारियां जोरों पर चल रही है. साज सजावट के लिए यहां कोलकता से कारीगर बुलाये गए है, जो अपनी कला से इस मंदिर को मनमोहक रूप दे रहे है. मंदिर में फूल और थर्मोकॉल से सुन्दर कलाकृतियां बनाये जा रहे है. मंदिर में भगवान कृष्ण के बाल रूप का वर्णन और उनकी कथाओं का गुणगान किया गया है. मंदिर के मुख्य पुजारी आशुतोष मिश्रा बताते है कि मंदिर में भगवान कृष्ण के जन्मदिवस के शुभ अवसर में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे बाल सज़्ज़ा प्रतियोगिता भी शामिल है.
Also Read This:- सेंसेक्स में 587 अंकों की भारी गिरावट, निफ्टी भी 182 अंकों के साथ बंद
अन्य मंदिराें में भी भव्य आयाेजन की तैयारी
शहर के अन्य मंदिरो जैसे एयरपोर्ट रोड स्तिथ राधा कृष्ण मंदिर , महावीर मंदिर डोरंडा समूह व अन्य जगहों पर कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य तैयारीयां की जा रही है.
लड्डू गोपाल पोषाक से सजा बाजार
कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर राधा-कृष्ण से जुड़े परिधान और आकर्षक मूर्तियों से बाज़ार सज़ा हुआ है. दुकानों में राधा-कृष्ण के कपड़े, बांसुरी, मोर मुकुट बिक रहे हैं. छोटे बच्चों के लिए धोती, कुर्ता और बंधना पटका अलग-अलग दाम में मिल रहा है.