रांची:- टोरियन वर्ल्ड स्कूल में इसके चेयरमैन श्री अमित बाजला द्वारा ट्रेल राइड का शुभारंभ किया गया, आज की ट्रेल राइड में टोरियन इक्वेस्ट्रियन सेन्टर से लेकर रंगरोड़ी मंदिर तक 14 किलोमीटर का सफर तय किया गया. कार्यक्रम की समाप्ति दोपहर लंच के बाद एक बजे हुई. आज की इस ट्रेल राइड में पटना, जमशेदपुर, बांका, रांची, इत्यादि शहरों से लोगों ने हिस्सा लिया. झारखण्ड में घुड़सवारी को बढ़ावा देने हेतु यह कार्यक्रम प्रति रविवार को झारखंड एक्वेस्ट्रियन एसोसिएशन एवम टोरियन एक्वेस्ट्रियन सेंट्रर के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. आज के इस कार्यक्रम के सफल संचालन में कोच दीपक का महत्वपूर्ण योगदान रहा.कार्यक्रम में चंचल भट्टाचार्य सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही. ये ट्रेल राइड हर रविवार को की जायेगी. जिसके लिए कोच दीपक सिंह (9782911390, 8407802017) से संपर्क किया जा सकता है.

