जमशेदपुर: पलामू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ हुए बदतमीजी के मामले को लेकर राज्य भर के वकील एक दिनी हड़ताल पर है. उधर इस हड़ताल का असर जमशेदपुर बार एसोसिएशन में भी दिखा. जहां जमशेदपुर बार एसोसिएशन के वकीलों ने पेन डाउन हड़ताल रखा.
वही वकीलों की डिमांड है कि जो लोग अध्यक्ष के साथ गलत बर्ताव किए हैं. उन पर कार्रवाई की जाए.
आपको याद दिला दें कि मामला पलामू का है जहां अध्यक्ष और जज के बीच विवाद उत्पन्न हुआ और इसकी आग पूरे राज्य तक फैल गई. उधर वकीलों की हड़ताल का असर जमशेदपुर न्यायालय में दिखा जहां दर्जनों मामले की सुनवाई होनी थी और कई लोगों के मामले की अंतिम बहस भी थी लेकिन हड़ताल के कारण सब कुछ ठप्प रहा.