मला: पीएलएफआई के उग्रवादियों का तांडव शुरू. जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र में कृष्णा कंस्ट्रक्शन के द्वारा पारस से कुमरुमगढ़ तक बन रहे रोड निर्माण में एक जेसीबी को किया आग के हवाले. जानकारी के अनुसार दस से अधिक की संख्या में आये उग्रवादीयों ने दिया घटना को अंजाम. घटना के बाद फायरिंग करते हुए भाग निकले. पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर कर रही जांच.