धनबाद : 54 वर्ष की बूढ़ी हथिनी को उत्तर प्रदेश से बंगाल ले जाते वक्त धनबाद के निरसा में स्थानीय लोगों ने धर दबोचा और वन विभाग को सौंप दिया. वहीं एक आरोपी की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया. वन विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद हाथी को पकड़कर धनबाद के आमा घाटा स्थित वन्य केंद्र लाया गया. जहां से वन विभाग उसे जमशेदपुर भेजने की तैयारी में जुटी गई हैं.
Also Read This:- पिछड़े वर्ग समेत सभी बालिकाओं को बेहतर शिक्षा दे रहा है निर्मला कॉलेज
हाथी को भिक्षाटन और कमाई के लिए इस्तेमाल करते थे. वन विभाग ने महावत से कागजात की मांग की तो ओनर शिप, डॉक्टर का प्रमाणपत्र, अन्तर स्टेट ट्रांसपोर्टेशन के कागजात नहीं दे सके. जिससे मामले में जंगली पशु सुरक्षा अधिनियम 1960 का उल्लंघन का मामला पाया गया.