जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना अंतर्गत स्लैग रोड में दो किराएदारों के बीच सफाई को लेकर विवाद में मृत लखींद्र बेरा की पत्नी ने पडोसी किराएदार ऋिषी मुखी पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाया है. इस संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके पति कोरोना वायरस से संक्रमण को लेकर अपने घर और छत की साफ- सफाई किया करते थे.
Also Read This: दोषी पाए गए ड्रग कारोबारी को जेल
पड़ोसी किराएदार ऋषि मुखी अक्सर गंदगी फैलाता था. इसी को लेकर शुक्रवार को दोनों के बीच विवाद हुआ. ऋषि ने उनके पति को तीसरे माले से धक्का दे दिया. तीन तल्ला से गिरने से एमजीएम आस्पताल में ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं मृत की पत्नी राधा बेरा ने अपने पति के मौत के लिए जिम्मेवार ऋषि मुखी को सजा दिलाने की फरियाद पुलिस से लगाई है. फिलहाल घटना के बाद से ऋषि मुखी फरार बताया जा रहा है. वहीं पुलिस शव का पंचनामा कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
Also Read This: आज प्रदेश में 72,660 लोगों तक पहुंचा मोदी आहार एवम राशन: प्रदीप वर्मा