वाशिंगटन : अमेरिकी सीनेट ने आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मिली को जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ का अगला चेयरमैन बनाने के लिए वोट दिया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ऊपरी चैंबर ने मिली के नामांकन के समर्थन में 89-1 के अनुपात से वोट दिया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिसंबर 2018 में उनके नामांकन की घोषणा की थी.
Also Read This : कार्यस्थल उपलब्ध कराने वाली कंपनी ‘स्मार्टवर्क्स’ पहुंची 6 लाख वर्ग फीट के आंकड़े पर
मिली (61) मरी कॉर्प्स जनरल जोसफ डनफोर्ड का स्थान लेंगे.डनफोर्ड ने सितंबर 2019 में देश में सेना के सर्वोच्च पद का चार साल का, राष्ट्रपति के प्रमुख सैन्य सलाहकार, रक्षा तथा राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव का कार्यकाल पूरा किया था.
चार-स्टार जनरल मिली ने अमेरिकी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ का पद अगस्त 2015 में संभाला था, इससे पहले वे उत्तरी कैरोलिना स्थित फोर्ट ब्रैग में आर्मी फोर्सेस कमांड के कमांडर थे.
उन्होंने इराक, अफगानिस्तान और अन्य देशों में भी काम किया है.
इसी महीने उनके नाम पर अंतिम सुनवाई के दौरान मिली ने प्रशासन से कहा था कि वे व्हाइट हाउस को सर्वश्रेष्ठ सलाह देंगे.