सुभाष प्रसाद सिंह,
जामताड़ा: उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कल जिले के प्रखंड क्षेत्रौं में बनाएं गए सरकारी क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया.
उपविकास आयुक्त द्वारा कहा गया कि सरकारी क्वारंटाइन केंद्र या अन्य जगह में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करेंगे.
उपविकास आयुक्त ने राज्य एवं दूसरे जिलों से आए लोगों की जांच कराकर क्वारंटाइन सेंटरों में रखकर निगरानी करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.
Also Read This: RBI का बड़ा फैसला, सरकारी बैंको को मिला EMI टालने का संदेश
उपविकास आयुक्त द्वारा मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया गया. साथ ही खाद्यान्नों संबंधी उपलब्धता की जानकारी ली गई.
उपविकास आयुक्त ने कहा कि खाद्यान्न की समस्या होने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर खाद्यान्न की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.