रांची : उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू के रांची आगमन को लेकर आज दिनांक 01 अगस्त 2019 को उपायुक्त रांची, राय महिमापत रे ने अधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त, रांची ने सभी अधिकारियों को उपराष्ट्रपति के आगमन की तैयारी से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
- कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-1 को आयोजन स्थल पर बैरिकेटिंग, स्टेज निर्माण एवं साउंड बाॅक्स के लिए टाॅवर निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
- कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पेयजल आपूर्ति, वीआईपी टाॅयलेट की व्यवस्था एवं पथ निर्माण प्रमंडल को मुख्य सड़कों की मरम्मती एवं साफ सफाई का निर्देश उपायुक्त की ओर से दिया गया.
- पुलिस अधीक्षक यातायात पार्किंग की व्यवस्था, आयोजन स्थल के संपर्क मार्गों में यातायात पुलिसकर्मियों की नियुक्ति एवं ट्रैफिक रुट बनाकर समाचार पत्रों में प्रकाशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
- बैठक में सिविल सर्जन को चिकित्सा/मेडिकल कैंप की व्यवस्था और जिला अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन की व्यवस्था करने के साथ अन्य पदाधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिये गये.
Also Read This:- रुगड़ा और खुखड़ी की बढ़ी हुई कीमते जायके को कर रही खराब
कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत करेंगे उपराष्ट्रपति :
राज्य में 10 अगस्त को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत होगी. उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू 15 लाख किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि भेजेंगे. योजना के तहत एक से पांच एकड़ भूमि वाले किसानों को न्यूनतम पांच हजार और अधिकतम 25 हजार का लाभ मिलेगा.
आज हुई बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर गरिमा सिंह, परियोजना निदेषक आईटीडीए अवधेश कुमार, जिला नजारत उपसमाहत्र्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल-1 एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.