लखनऊ : प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है. बीते दिन राजधानी के आसपास के इलाकों में हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है. तो वहीं मौसम विभाग ने आनेवाले 24 घंटों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। आज लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Also Read This: उ. कोरिया ने किम के नेतृत्व में किया ‘नए हथियार’ का परीक्षण
मौसम विभाग के अनुसार, सुबह से बादलों की आवाजाही जारी है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में चमक के साथ हल्की फुहार पड़ सकती है.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि एक ट्रफ पूर्वी उत्तर प्रदेश से बांग्लादेश तक बना हुआ है, जहां हवाओं में एक चक्रवाती क्षेत्र विकसित हो गया है. इस सिस्टम के कारण पूर्वी भारत में मानसून सक्रिय है और अच्छी बारिश होने की उम्मीद है.
शुक्रवार का लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24.11 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था.
शनिवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 27 डिग्री, मेरठ का 25 डिग्री, बहराइच का 25 डिग्री और झांसी का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.