नई दिल्ली: पुलिस ने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के डानकुनी से गोबर और गोमूत्र बेचने के आरोप में माबूद अली नामक एक दूध विक्रेता को गिरफ्तार किया है. उस पर लोगों को धोखा देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है.
Also Read This: सनातन धर्म से ही कोरोना का सफाया संभव है: कमल अग्रवाल
पुलिस ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि अली सोमवार से ही 500 रुपये लीटर की दर से गोमूत्र और 500 रुपये किलो गोबर बेच रहा था. उसने दिल्ली को कोलकाता से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे पर अस्थाई दुकान लगा रखी थी और लोगों को भरोसा दे रहा था कि गोमूत्र व गोबर के सेवन से कोरोना वायरस का खतरा नहीं रहेगा. अली की दलील थी कि उसने दिल्ली में हिंदू महासभा के कार्यक्रम से प्रेरित होकर ही गोबर और गोमूत्र बेचने का फैसला किया.