Pramod Kumar Upadhyay
हजारीबाग: समाहरणालय सभागार में सोमवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें शहरी तथा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आये लगभग एक दर्जन फरियादियों ने अपनी समस्याएँ रखी।
उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के निर्देश पर अपर समाहर्ता, भू.हथबंदी प्रदीप तिग्गा ने बारी बारी से सभी आवेदनों को देखते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारियों को प्रेषित किया।
आज के जनता दरबार में दारू के अनिरूद्ध सिंह ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, कदमा के विजय सिन्हा ने दाखिल खारिज, चैपारण की डोली कुमारी ने कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन, पदमा के भीखन महतो ने पेंशन भुगतान, विष्णुगढ़ की सुमित्रा देवी ने जन वितरण प्रणाली, चोरहेता सदर के प्रेमचंद उरांव ने भूमि पर अवैध कब्जा, ओकनी सदर की शांति देवी ने अपनी भूमि पर काम करने से रोकने, विष्णुगढ़ के रामचन्द्र ने आदेश लागू करने, केरेडारी के विकास ठाकुर ने जमीन पर अवैध कब्जा आदि से संबंधित आवेदन रखते हुए समाधान की मांग की।
सभी आवेदनों को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारियों को भेज दिया गया।
मौके पर कार्यपालक दण्डाधिकारी सुकेशनी केरकेट्टा भी मौजूद थी।