जमशेदपुर : बहरागोड़ा के नागुड़साई ( बोरहागाड़िया) निवासी गनेश्वर सिट की मृत्यु हो गई थी. स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना सांसद विद्युत वरण महतो को दी थी. मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने लिए उनसे गुहार लगाई थी. इसपर सांसद ने मृतक के परिवार के प्रति दुख संवेदना जताते हुए भाजपा नेताओं के माध्यम से मृतक के परिजनों तक आर्थिक सहायता पहुंचाया. इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव, भाजपा नेता कुमार गौरव पुष्टि, अरूण पात्र, तपन पैड़ा, चंदन सिट, नारायण राणा, सलाई बेसरा, कनाईलाल पात्र, शिवशंकर दास, शंभु बेरा, मृत्युंजय सेनापति, राजेश पात्र, मधुसूदन पात्र, पिनाकी पाणी दुबे, अपु दुबे आदि उपस्थित थे.