रांची: राजधानी रांची में महापर्व छठ की शुरुआत गुरुवार को हो गई. नहाए खाय पूजन के साथ सूर्योपासना का महापर्व छठ शुरू हुआ. इसे देखते हुए शहर के छठ घाटों को तैयार किया जा रहा है. सभी छठ घाट की साफ-सफाई लगभग पूरी हो गई है. गुरुवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय सहित निगम के अधिकारियों ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया.
इसी क्रम में मंत्री ने करम टोली तालाब, लाइन टैंक, बटम तालाब सहित अन्य तालाब का हाल जाना. साफ सफाई की स्थिति देख मंत्री ने संतुष्टि जताई. उन्होंने कहा कि समय रहते निगम ने यह काम कर लिया है. इसी तरह मुहल्लों गलियों में भी फैले कूड़े का उठाव अगले 24 घंटे के अंदर कराएं. ताकि छठ घाट तक जाने वाले व्रतियों को गंदगी से होकर न गुजरना पड़े.
उन्होंने कहा कि जहां पर लाइट की व्यवस्था नहीं है, वहां तत्काल लाइट लगाएं और खराब पड़ी लाइटों को दुरुस्त करें. क्योंकि छठ व्रती देर रात तक घर लौटते हैं. वहीं, रात्रि 2:00 बजे से ही घाटों पर उनका आगमन शुरू हो जाता है. जिन छठ घाटों पर गहराई अधिक है, वहां पर बांस की बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया. साथ ही नोटिस बोर्ड भी लगाने के लिए कहा गया, ताकि छठ व्रतियों को पता चलें कि उन्हें पानी में इतनी गहराई में नहीं जाना है.

