मुंबई : फ्लिपकार्ट ने अपने लेटेस्ट अभियान सुपरकॉईन्स- द इंटीग्रेटेड रिवॉर्ड इकोसिस्टम, के लिए ‘मुन्नाभाई’ फ्रेंचाईजी की प्रसिद्ध फिल्मी जोड़ी मुन्ना भाई और सर्किट को फिर से एक कर दिया है. द इंटीग्रेटेड रिवॉर्ड इकोसिस्टम ओला, ओयो, अर्बनक्लैप, फोन-पे और मेकमायट्रिप जैसे फ्लिपकार्ट के 100 से अधिक भागीदार ब्रांडों में फैला है.
Also Read This:- भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 5-0 से हराकर जीता ओलम्पिक टेस्ट इवेंट
फ्लिपकार्ट, किड्ल्ट्स के साथ ही सोने का दिल रखने वाले ‘भाई’ और उनके वफादार दोस्त के बीच की केमिस्ट्री को वापस लाया है, ताकि उपभोक्ताओं को फ्लिपकार्ट सुपरकॉईन्स के बारे में मजेदार अंदाज में बताया जा सके.