विधायक ने जल संचयन को ले किया वृक्षारोपण
बरकट्ठा: प्रखंड में जल संचयन को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।मालूम हो कि संपूर्ण देश में जल सरक्षण हेतु विशेष अभियान की शुरुआत की गयी है।

इसी कड़ी में प्रखण्ड मुख्यालय परिसर स्थित बरकट्ठा उत्तरी पंचायत भवन में भी जल संरक्षण अभियान की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलित कर अध्यक्ष झारखण्ड राज्य आवास बोर्ड़ सह विधायक जानकी प्रसाद यादव ने की ।
मुख्य अतिथि विधायक के उपस्थिति में बीडीओ निर्मल सोरेन ने सभी उपस्थित ग्रामीणों को जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बरसात के पानी को बर्बाद न होने दे उसे संचित करने की आवश्यकता है।
जिससे आने वाले भविष्य को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की प्रधानमंत्री के इस जन आंदोलन में भागीदार बने।हमारे पूर्वजों ने वर्षा का जल का संरक्षण हमारे लिए किया तभी हम आराम से जिंदगी जी रहे है ।
पर हमारे ऊपर ये जबाबदेही भी है की जो हमारे पूर्वजों से हमें प्राप्त हुआ उसे आने वाले वंशजों के लिए भी हम संचित करके जाएँ। एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक़ वर्ष 2050 यानी आज से करीब 30 वर्षों के बाद उस वक्त की आबादी के 50% लोगों को जल नसीब नहीं होगा ।
जल है तो कल है और इस जल के संरक्षण की चुनौती को हमें स्वीकार करते है आज से ही इस पर ईमानदारीपूर्वक पहल करना होगा तभी हम अपने आने वाला भविष्य को सुरक्षित कर सकते है ।
इसके पश्चात प्रखंड मुख्यालय परिसर बरकट्ठा, बेलकपी पंचायत के पतालसुर, मध्य विद्यालय बरकट्ठा के परिसर में विधायक जानकी प्रसाद यादव,ज़िप उपाध्यक्ष चंदन देवी द्वारा वृक्षारोपन किया किया गया।
इस अवसर पर बरही एसडीओ राजेश्वरनाथ आलोक, उपाध्यक्ष बीडीओ बरकट्ठा निर्मल सोरेन,बीईओ अशोक कुमार पॉल बेलकपी पंचायत मुखिया गुडी देवी,अर्जुन राणा, प्रखंड के सभी अधिकारी पदाधिकारी व ग्रामीणों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में जोर शोर से भाग लिया।

