ब्यूरो चीफ
रांची
झारखंड विधानसभा के नये भवन का उदघाटन 15 सितंबर के बाद होगा. भवन निर्माण विभाग की तरफ से इस तारीख तक भवन के सारे काम पूरा कर लिये जायेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नये विधानसभा भवन में विशेष सत्र बुलाने की घोषणा कर रखी है. इसको देखते हुए विधानसभा भवन को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सोमवार को सूचना भवन में प्रेस से बातचीत करते हुए भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार ने यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण विभाग और झारखंड स्टेट बिल्डिंग कॉरपोरेशन निगम की तरफ से राज्य भर में 400 बड़े-छोटे भवनों का निर्माण कराया जा रहा है. इनमें से 95 प्रतिशत भवन बन कर तैयार हैं. इनमें से कुछ प्रमुख भवन जो बन कर तैयार हो गये हैं, उनमें कोर कैपिटल एरिया का विस्थापितों का आवास, हजारीबाग का समाहरणालय भवन, पलामू, दुमका और हजारीबाग में नया मेडिकल कॉलेज का भवन, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क देवघर, आदित्यपुर और सिंदरी, पतरातू डैम में आर्ट ऑफ स्टेट बिल्डिंग प्रमुख है.
भवन निर्माण सचिव ने कहा कि देश भर की नामी-गिरामी कंपनियों को आर्ट ऑफ कल्चर भवन बनाने का जिम्मा दिया गया है. इसमें एलएनटी, शापुरजी पालोनजी, सिंप्लेक्स और अन्य शामिल हैं. तीनों मेडिकल कॉलेजों का निर्माण शापुरजी पालोनजी ने किया है. एलएनटी की तरफ से पलामू, दुमका, हजारीबाग और जमशेदपुर में पांच-पांच सौ बेड क्षमता के अस्पताल बनाये जा रहे हैं. सिंपलेक्स हैदराबाद की तरफ से कोडरमा और चाईबासा में नया मेडिकल कॉलेज बनवाया जा रहा है. इसके अलावा विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय का भवन, नीलांबर-पीतांबर विवि का भवन, रांची विवि का 265 करोड़ का नया कैंपस, रक्षा शक्ति विवि का काम भी शामिल है.
Also Read This:- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम को एयरबस खरीद मामले में ईडी का नोटिस
कोर कैपिटल एरिया में 1566 करोड़ की लागत से बनेगा नया सचिवालय भवन
भवन निर्माण सचिव ने कहा कि कोर कैपिटल एरिया में नया सचिवालय भवन 1566 करोड़ की लागत से बनेगा. इसकी सैद्धांतिक सहमति मुख्यमंत्री ने प्रदान कर दी है. तकनीकी स्वीकृति भी प्रदान कर दी गयी है. उधर हाईकोर्ट के नये भवन की बढ़ी हुई लागत का डीपीआर स्वीकृत किया जा चुका है. हाईकोर्ट के द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की तरफ से जल्द इसे अनुमोदित कर दिया जायेगा.