NH33 चरही बिरसा मैदान के सामने गढ्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं।
चुरचुरचू प्रखंड के चरही NH33 चरही नियर बिरसा मैदान के पास खराब सड़क के कारण आएदिन कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं
यह कोई नई बात नहीं जो बिरसा मैदान के सामने रोड छतिग्रस्त पड़ा हो और NHAI को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है कई बार खबरों की सुर्खियों में आने के बाद भी पदाधिकारियों के कानों पर जू तक नहीं रेंगता।
यहां NH पर अक्सर भारी वाहनों की पत्ती टूटती है और देखते ही देखते NH जाम हो जाती है मोटरसाइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त किसी का सिर फटता है कोई मौत से बाल-बाल बचता है
क्या इंसानों का कोई अहमियत नहीं दिन-प्रतिदिन टोल टैक्स में भी वृद्धि हो रही है फिर भी रोड का देखरेख में कमी हो रही है
आसपास के ग्रामीण ने बताया कि यह गढ़े में सड़क दुर्घटना अकसर होती रहती है पर NHAI कर्मचारी आंख में पट्टी और कान में तेल डाल कर रहते है। यही वजह है कि हमेसा वंहा गाड़ियों की कतार लग जाती है। और ट्रैफिक जाम की वजह से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है