7 साल, 3 महीने और 4 दिन बाद इंसाफ
NewDelhi: सात साल, तीन महीने और चार दिन के बाद मुकेश, अक्षय, विनय और पवन को फांसी पर लटका दिया गया. इसी के साथ 20 मार्च 2020 की सुबह 5.30 बजे का वक्त तारीख में निर्भया को इंसाफ मिलने की घड़ी के तौर पर दर्ज हो गया. फांसी से पहले पवन, मुकेश, विनय और अक्षय को नाश्ते-पानी की पेशकश की गई, लेकिन उन्होंने इनकार दिया था.विनय रोने लग गया था. इसके बाद उन्हें तिहाड़ की जेल नंबर तीन में बने फांसी घर में लाया गया. जहां पवन जल्लाद ने उन्हें फांसी के फंदे से लटका दिया.