263यात्रियों की निगरानी, 100 यात्रियों का ऑब्जर्वेशन अवधि खत्म
रांची: झारखंड में कोरोना वायरस के किसी भी मामले की अब तक पुष्टि नहीं हुई हैं. हालांकि कोरोना वायरस प्रभावित देशों से आये यात्रियों की स्वास्थ्य की प्रतिदिन निगरानी की जा रही है. ऐसे यात्रियों को 14 दिनों तक हो र्क्वाटाइन में रहने की सलाह दी जाती है और जिन यात्रियों में इस अवधि के अंदर सूखी खांसी, बुखार तथा सांस लेने में तकलीक लेने लक्षण दिखते है, उन यात्रियों की जांच और उपचार नजदीकी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में देखभाल की जाती है.
Also Read This:-गोविंदपुर रोड़ – कर्रा के बीच 90 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलेगी ट्रेन
Also Read This:-कोरोना का कहर: खुले पाए गए कोचिंग व विद्यायल पर होगी कड़ी कार्रवाई