जमशेदपुर: छाया नगर की महिलाएं नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रही है, जहां अपराधियों द्वारा पिछले दिनों बस्ती में बंदूक दिखकर महिलाओं की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया था. मगर बस्ती के लोग के द्वारा नशे का कारोबार कर रहे अपराधियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया. यह नजारा छाया नगर का है, जहां पुलिस को महिलाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है.
महिलाओं का आरोप है कि बस्ती में धड़ल्ले से नशे का कारोबार किया जाता है, जिस कारण बस्ती में रहने वाले पुरुष अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा नशा में डूबा रहे हैं. जिसे लेकर पिछले दिनों महिलाओं के द्वारा आरक्षी अधीक्षक नगर को ज्ञापन सौंपकर नशे का कारोबार कर रहे लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की गई थी. जिसके बाद अपराधियों द्वारा बस्ती में गोलीबारी कर नशे के खिलाफ उठती आवाज को दबाने का प्रयास किया गया था.
वहीं इस संबंध में लोगों के आक्रोश का सामना कर रहे हैं सीतारामडेरा थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने कहा कि लोगों के द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है. जहां नशे का कारोबार कर रहे कई लोगों को सलाखों के पीछे भेजा गया है. कुछ लोग फरार चल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
छाया नगर को नशा मुक्त करने को लेकर पुलिस हर संभव प्रयास करेगी. वहीं पुलिसिया कार्रवाई से नाराज स्थानीय लोगों का कहना है कि छाया नगर बस्ती को नशा ने अपनी चपेट में ले रखा है. जहां धड़ल्ले से नशा कारोबारियों के द्वारा दारू, चरस, अफीम की बिक्री की जाती है. जिसके कारण अधिकांश लोग नशे का आदी हो गए हैं और उनकी आर्थिक स्थिति और खराब होती जा रही है. जहां घरेलू महिलाएं एवं छोटे बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे में पुलिस के वरीय अधिकारियों से हस्तक्षेप कर नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी. यह नशे का कारोबार पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से किया जाता है.
वहीं पुलिस द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं किए जाने से स्थानीय लोग अब आर-पार की लड़ाई लड़ने पर विवश होंगे. वैसे फिलहाल अपराधियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले बस्ती के लोग कर रहे हैं.

