BnnBharat | bnnbharat.com |
  • समाचार
  • झारखंड
  • बिहार
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • औषधि
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य
No Result
View All Result
  • समाचार
  • झारखंड
  • बिहार
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • औषधि
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य
No Result
View All Result
BnnBharat | bnnbharat.com |
No Result
View All Result
  • समाचार
  • झारखंड
  • बिहार
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • औषधि
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य

आनेवाले समय में एक भी घुसपैठिया नहीं रहेगा, ये देश है धर्मशाला नहीं : नड्डा

by bnnbharat.com
October 4, 2019
in समाचार
आनेवाले समय में एक भी घुसपैठिया नहीं रहेगा, ये देश है धर्मशाला नहीं : नड्डा

Not a single purification will be there in the coming time, this country is not Dharamshala: Nadda

Share on FacebookShare on Twitter

रांचीः भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आपके विधानसभा चंदनक्यारी क्षेत्र से बंगाल की सीमा जुड़ी हुई है. वहां घुसपैठिए बड़ी तादाद में हैं. आनेवाले समय में एक भी घुसपैठिया यहां नजर नहीं आएगा. यह भारत देश है कोई धर्मशाला नहीं. आप मोदी को, आप रघुवर दास को मजबूत करें. शरणार्थियों को भारत जगह देगा. जिनके साथ अन्याय हुआ है. सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर कार्य कर रही है. यह मोदी जी की संस्कृति है. वर्षों तक देश और राज्य ने जातिवाद की राजनीति को झेला है लेकिन अब देश की जनता विकास की राजनीति के साथ है. संपदा से युक्त झारखण्ड की चर्चा 2014 से पूर्व भ्रष्टाचार के लिए होती थी. अब देश नरेंद्र मोदी और झारखंड रघुवर दास के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. नड्डा शुक्रवार को चंदनक्यारी में आयोजित विजय संकल्प सभा में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.

5 वर्ष में झारखंड की तस्वीर बदली है, चंदनक्यारी बदला है

जेपी नड्डा ने कहा कि इस विराट जनसभा को देख कर प्रतीत हो रहा है कि आपने यह तय कर लिया है कि इस बार फिर से झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी. पिछले पांच वर्ष में झारखंड और भारत की तस्वीर बदली है. आपको याद होगा कि विगत पांच वर्ष पूर्व किस तरह की भ्रष्ट सरकार थी. आज हम कह सकते हैं कि आज झारखंड में सशक्त सरकार है. आज चंदनक्यारी के 64 बिजली विहीन गांव में बिजली पहुंच गई. बैराज का काम प्रारंभ हुआ. चंदनक्यारी में निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 5 सब स्टेशन का निर्माण अंतिम चरण में है. आवागमन के साधन विकसित किये गए.

पहले देश टूटा हुआ था, मोदी ने देश को जोड़ा

जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री अमेरिका गए थे. लाखों लोग उस कार्यक्रम में मौजूद थे. इस कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि मैं भारत को जानता हूं, पहले देश टूट हुआ था. लेकिन नरेंद्र मोदी ने आज देश को जोड़ा है. सही मायने में पीएम मोदी फादर ऑफ इंडिया हैं.

केंद्र व राज्य सरकार किसानों को बना रही सशक्त

जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपये दिए जा रहें हैं. वहीं झारखण्ड के किसानों को इस योजना के अतिरिक्त राज्य सरकार मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ दे रही है. 5 से 25 हजार रुपये किसानों को मिल रहें हैं. अब तक केंद्र सरकार ने 90 हजार करोड़ किसान के खाते में भेज दिया है.

धारा 370 के हटने से खुशहाली आई

कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटने के बाद खुशहाली आयी है. कश्मीर में अल्पसंख्यक गुजर और बकरवाल को आरक्षण नहीं मिलता था. लेकिन अब सरकार इसका भी प्रबंध कर रही है. धारा 370 के बाद अब सभी को चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा. अब आदिवासी भी चुनाव लड़ेंगे, वाल्मीकि भाई भी अब नौकरी कर सकेंगे. अब देश का पैसा सीधे कश्मीर के लाभुक के खाते में जा रहा है. हमने तीन तलाक को समाप्त किया. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अब सही को सही और गलत को गलत कहा जा रहा है.

जेएमएम परिवारवाद की राजनीति कर रही हैः सीएम

सीएम रघुवर दास ने कहा कि आजादी के बाद से परिवार वाद की राजनीति कांग्रेस करती रही थी. यही काम झारखण्ड में जेएमएम कर रही है. 2014 और 2019 के चुनाव में कांग्रेस का ठग महागठबंधन की जाल में देश की जनता नहीं फंसी. और एक मजबूत सरकार का निर्माण हुआ. कमजोर सरकार से भ्रष्टाचार होता है. विकास नहीं होता है. लेकिन स्थिर सरकार सुशासन लाती है सुशासन का ही परिणाम है कि आज चंदनक्यारी के हर घर में बिजली पहुंची है. जल्द ही 24 घंटे बिजली मिलने लगेगा. आज हर गांव में स्ट्रीट लाइट लग रहा है. गांव में सोलर जलापूर्ति योजना बनाई जा रही है. उसके बाद पाइप लाइन के माध्यम से हर घर तक पेयजल पहुंचाएगें.

प्रधानमंत्री का सपना है महिला, युवा आर्थिक रूप से सशक्त बनें

सीएम ने कहा कि एक स्वामी विवेकानंद ने 24 वर्ष की उम्र में भारत को विश्व गुरु बनाने के सपना देखा था. स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि जब तक गरीब शोषित पीड़ित का उत्थान नहीं होगा तब तक भारत जगत गुरु नहीं बन सकता. वे आज वैश्विक नेता बन चुके हैं. उस सपने को साकार करने में नरेंद्र मोदी जुटे हैं. आज पीएम नरेंद्र मोदी के सभी योजनाओं का केंद्र गरीब, महिला युवा हैं. पीएम का सपना है कि महिला, युवा आर्थिक रूप से सशक्त बनें.

महिला सशक्तिकरण जरूरी उस निमित हो रहा है कार्य

नारी शक्ति सृष्टि की जननी है. ये हैं तभी हम सब है. यही वजह रही कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया. सरकार पहले पढ़ाई फिर बिदाई का नारा दिया. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शुरुवात की गयी. आज बेटी और बेटा में फर्क नहीं करनी चाहिए. आज लोगों को अपनी सोच में फर्क लाने की जरूरत है. 1 नवंबर से 500 करोड़ का रेडी टू ईट सखी मंडल की महिलाओं को मिलेगा. आज 80 लाख बच्चों का यूनिफार्म भी सखी मंडल की बहनें सिलाई कर रहीं हैं. यह सब कार्य उनके आर्थिक स्वावलंबन वाहक बन रहा है.

5 वर्ष ने हमने बहुत कुछ करने का प्रयास किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह पांच वर्ष का मौका हमारी सरकार को मिला है. उसी तरह एक बार फिर से इस चुनाव में आप चंदनकियारी से एक कमल खिलाएं। एक ऐसा जनप्रतिनिधि बक चुनाव करें जो चंदनक्यारी के विकास को समर्पित हो। जैसा कि वर्तमान विधायक ने चंदनक्यारी के लिए किया. अभी कई कार्य शेष हैं जिसे पूरा करना है. उसके लिए एक स्थिर और निर्णय लेने वाली सरकार की जरूरत है और यह स्थिरता कमल लेकर आएगा.

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on X (Opens in new window)

Like this:

Like Loading...

Related

Previous Post

ASI ने पत्नी को मारी गोली, फिर की आत्महत्या

Next Post

हजारीबाग विधायक और डिप्टी मेयर ने किया दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन

Next Post
हजारीबाग विधायक और डिप्टी मेयर ने किया दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन

हजारीबाग विधायक और डिप्टी मेयर ने किया दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Privacy Policy
  • Admin
  • Advertise with Us
  • Contact Us

© 2025 BNNBHARAT

No Result
View All Result
  • समाचार
  • झारखंड
  • बिहार
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • औषधि
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी करेंट अफेयर्स
  • स्वास्थ्य

© 2025 BNNBHARAT

%d