कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी ओम बिड़ला को लोकसभा स्पीकर बनाने के प्रस्ताव का समर्थन किया.
इसके बाद स्पीकर ने पीएम मोदी के प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया. ओम बिड़ला लोकसभा के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं.
एनडीए के अलावा कांग्रेस और टीएमसी जैसे कई विपक्षी दलों ने बिड़ला के नाम का समर्थन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस के अधीर रंजन समेत कई नेता ओम बिड़ला को स्पीकर के आसन तक ले गए.
प्रोटेम स्पीकर ने अब आसन छोड़ दिया है और बिड़ला स्पीकर के आसन पर बैठे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने ओम बिड़ला को अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि आपने विधायक के रूप में राजस्थान में सक्रिय भूमिका अदा की है और सदन में सभी सदस्य आपसे अच्छी तरह परिचित है.
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में विद्यार्थी काल से आपने छात्र राजनीति का नेतृत्व किया है और तब से आप बिना ब्रेक के समाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं.
बीजेपी से जुड़ने से पहले आपने संगठन में काफी काम किया है. कोटा आज शिक्षा का काशी बन गया है और आप वहीं से चुनकर आते हैं. कोटा का विकास आपके योगदान से ही हुआ है.