रांची: झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति रांची की अध्यक्ष मेघा उरांव ने कहा कि आदिवासी जनजाति समाज के जागरूक सभी परिवार से विनम्र निवेदन है कि कोरोना वायरस सभी मानव जातियों के लिए महामारी के रूप में पूरे विश्व में पूरे भारत में झारखंड में रांची में प्रवेश कर गया है.
इस महामारी को देखते हुए राज्य सरकार केंद्र सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय का जो भी दिशा निर्देश है. उसको पालन करना अनिवार्य है. लोगों से दूरी बनाए रखना भीड़-भाड़ में नहीं जाना, लॉकडाउन का पालन करना, सावधानी, सतर्क रहना बहुत ही जरूरी है.
और इससे बचने का दूसरा कोई उपाय नहीं है. मात्र एक ही उपाय है सावधानी बरतना. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा बार-बार हाथ जोड़कर विनती कर भारत के 130 करोड़ जनता जनार्दन से अपील किया गया है.
सहयोग मांगा है कि 5 अप्रैल दिन रविवार रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट तक के लिए अपने अपने घरों का सभी लाइट को बुझा कर 9 मिनट तक दिया, मोमबत्ती, टॉर्च इत्यादि जलाकर एकता का परिचय दें.
कोरोना महामारी से लड़ने का एकता और ताकत हमें मिले ऐसा अपील किया है. हम सभी को उस अपील को अमल करते हुए पूरे भारत के जनजाति आदिवासी समाज 5 अप्रैल दिन रविवार रात्रि 9:00 बजे अपने अपने घरों का सभी लाइट को बुझा कर 9 मिनट तक दिया मोमबत्ती इत्यादि जलाकर एकता का परिचय देंगे.
ऐसे भी आदिवासी परंपरा में रही है कि कोई भी रोग, पाप वाला हवा, बेयार,आफत, बीपत, महामारी इत्यादि को भगाने का परंपरा और टोटमा रहा है.