नई दिल्ली: देशभर में कोरोना से 7 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 20 हो गई है. इस बीच भारतीय सेना कोरोना के खिलाफ ‘ऑपरेशन नमस्ते’ की शुरुआत कर रहा है.
सेना प्रमुख एमएम नरवणे का कहना है कि अतीत के सभी अभियानों को हमारी सेना ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया है और ऑपरेशन नमस्ते को भी सफलतापूर्वक अंजाम दिया जाएगा.
कोरोना से निपटने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन नमस्ते की शुरुआत की है. सेना की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
Also Read This: चंद्रबाबू नायडू ने कहा, केंद्र की मोदी सरकार इंसानियत की मूरत
सेना ने साउर्थन कमांड, ईस्टर्न कमांड, वेस्टर्न कमांड, सेंट्रल कमांड, नॉर्थन कमांड, साउथ वेस्टर्न कमांड और दिल्ली मुख्यालय में कोरोना हेल्प लाइन सेंटर बनाया है. इसके जरिए कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद सेना करेगी.
वहीं भारतीय सेना ने कोविड-19 (Kovid-19) से निपटने के लिए अपने सैनिकों के लिए हर स्टेशन पर पृथक केंद्र बनाने के वास्ते अतिरिक्त बुनियादी ढांचे की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.