मुंबई: देश में अब तक कोरोना वायरस के 125 मामले सामने आ चुके हैं. केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना वायरस से निपटने में लगी हुई हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां कम से कम 39 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने कमर कस ली है. BMC ने एक एडवायजरी जारी कर लोगों से अनावश्यक घर से न निकलने और पब्लिक प्लेसेज पर न जाने की सलाह दी है.
एडवायजरी में प्राइवेट कंपनियों को अपने ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा देने का निर्देश दिया गया है. BMC ने कहा है कि भारत सरकार ने 50% कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी है. इस आदेश का पालन नहीं करने वाली कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नागपुर में धारा 1897 लागू
उधर, नागपूर में पुलिस की तरफ से एक नोटिस जारी कर कहा गया है कि अनावश्यक भीड़ जमा करने पर आईपीसी की धारा 144 के तहत कार्रवाई की जा सकती है. पुलिस की तरफ से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि देश और दुनिया में कोरोना वायरस फैल रहा है और ये एक संक्रामक बीमारी है. इसके रोकथाम के लिए सरकार ने नागपुर में धारा 1897 लागू कर दिया है. ऐसे में अगर कोई सभा, लोगों को इक्कठा करना जैसे काम करता है कि तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
नोएडा में भी कोरोना वायरस के दो नए मामले
इधर नोएडा में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मरीज नोएडा के सेक्टर 100 में रहते हैं. इनमें से एक महिला हाल ही में फ्रांस की यात्रा कर भारत पहुंची थी. दोनों ही मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. स्वास्थ्य अधिकारी दोनों मरीजों की सघन जांच कर रहे हैं.
मामले से जुड़े एक अन्य अधिकारी का कहना है कि विभाग अब ये जानने की कोशिश कर रहा है कि फ्रांस से लौटी ये महिला वापस आने के बाद कहां-कहां गई थी. इसके अलावा महिला के सीधे संपर्क में आए लोगों से भी स्वास्थ्य जांच के लिए बुलाया जा सकता है. हालांकि अभी तक इस मामले में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है.
गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार दो लोगों को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने अब सर्विलांस की कार्यवाही शुरू कर दी है.