कोडरमा: जल शक्ति अभियान को लेकर रविवार को जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडो में कई कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसके तहत समाहरणालय परिसर स्थित एसपी कार्यालय के पीछे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का शुभारंभ श्रमदान कर किया गया। इस अवसर पर कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, स्थानीय विधायक सह प्रदेश की शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, जिले के उपायुक्त घोलप रमेश गोरख, एसपी एम. तमिलबाणन, डीएफओ सूरज सिंह, पूर्व विधायक बरकट्ठा अमित यादव आदि ने श्रमदान किया।

इसके उपरांत समाहरणालय परिसर में सबों ने अपने-अपने नाम का एक-एक पौधा लगाया। साथ ही उपस्थित लोगों से एक-एक पौधा लगाने की अपील की, साथ ही कोडरमा प्रखंड के पथलडीहा पंचायत अंतर्गत ग्राम सलैया में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां सबों ने श्रमदान किया।

इस मौके पर डीडीसी आलोक त्रिवेदी, डीआरडीए निदेशक अनुज कुमार प्रसाद, एएसपी अजय पाल, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, पंचायती राज पदाधिकारी नरेश रजक, डीटीओ संतोष सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी राजेश साहू, कोडरमा सीओ अशोक कुमार, नपं अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, कार्यपालक पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार जैसल, जूही दास गुप्ता, कोडरमा थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।


