रांची: सर्वविदित है कि वैश्विक आपदा #COVID-19 के संभावित संक्रमण के रोकथाम हेतु प्रदेश में 31 मार्च तक लॉकडाउन जारी है.
किंतु सरकार के निर्देशों के उपरांत भी सड़कों पर लोगों का आवागमन सामान्य दिनों की तर्ज पर ही है. जिससे इस संक्रमण के फैलने की आशंका है.
Also Read This: BREAKING: झारखंड में एनआरपी और एनआरसी लागू नहीं करने का प्रस्ताव पारित
अतः FJCCI के सभी सदस्यों से अपील है कि जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अपने दुकान/प्रतिष्ठान (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) बंद रखें.
मित्रों, इस कठिन समय में हमें उच्चतम व्यावसायिक नैतिकता बनाए रखना भी अतिआवश्यक है. अतः यह स्मरण रखना महत्वपूर्ण है कि #BlackMarketing #Overpricing जैसे #Malpractices में शामिल किसी भी व्यापारी को सामाजिक बहिष्कार के साथ ही FJCCI की सदस्यता से स्थायी प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा.
उम्मीद है कि जनहित में प्रदेश के सभी व्यापारी सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन अवश्य ही सुनिश्चित करेंगे.