नई दिल्ली: गुरुवार को लगातार आठवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी दर्ज की गई है. यानी आज ग्राहकों को एक लीटर पेट्रोल व डीजल के लिए बुधवार के मुकाबले कम पैसे चुकाने होंगे.
रूस की तेल रिफाइनरी कंपनियों के साथ बढ़ते प्राइस वार को जीतने की जुगत में सऊदी अरब और यूएई ने अपने तेल उत्पादन को और बढ़ाने का एलान किया है. इससे आने वाले समय में वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतें और नीचे जा सकती हैं, जिसका सीधा लाभ भारत को होगा.
दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 15 पैसे कम हुई है और चेन्नई में यह 16 पैसे कम हुआ है, जिसके बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 70.14, 72.83, 75.84 और 72.86 रुपये हो गई है.
डीजल की बात करें, तो दिल्ली और कोलकाता में यह 12 पैसे कम हुआ है. जबकि मुंबई और चेन्नई में यह 13 पैसे सस्ता हुआ है. इन महानगरों में एक लीटर डीजल के लिए लोगों को क्रमश: 62.89, 65.22, 65.84 और 66.35 रुपये चुकाने होंगे.
खुदरा बिकने वाले पेट्रोल और डीजल के लिए जितनी रकम का आप भुगतान करते हैं, उसमें आप 55.5 फीसदी पेट्रोल के लिए और 47.3 फीसदी डीजल के लिए आप टैक्स चुका रहे होते हैं.