रांची : हरमू नदी के संरक्षण एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह द्वारा पौधारोपण किया गया. मंगलवार को तपोवन मंदिर के निकट हरमू नदी के किनारे सचिव के साथ जुडको के अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया. पौधारोपण के साथ ही वृक्षों की सुरक्षा एवं रखरखाव की जवाबदेही भी तय करने का निर्देश सचिव सिंह ने दिया. उन्होंने जुडको के अधिकारियों से कहा की सभी परामर्शी एवं संवेदक कंपनियों से इस कार्य में सहयोग लिया जाये.
Also Read This:- गुमला एनएच-23 सड़क मार्ग पर, दो ट्रक की भिंडत, चालक की मौत
सचिव ने निर्देश दिया की नदी के किनारे रहने वालो के साथ बैठक कर नदी के संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाये. आम लोगों की सहभागिता भी आवश्यक है. नदी की सुरक्षा के लिए नदी के किनारे पौधारोपण के साथ बड़े हेज लगवाये जाये. हेज से मिट्टी का कटाव नहीं होगा साथ ही लोग नदी में कचरा नहीं फेंक पाएंगे. सचिव ने कहा कि नदी के तट पर जहां पुल हैं, वहां ऊंची जाली का स्क्रीन लगवाएं ताकि लोग नदी में कूड़ा कचरा नहीं फेंक पायें. वर्तमान में लगभग 10.50 किलोमीटर में शहरी क्षेत्र में नदी के किनारे पौधारोपण किया जायेगा. पौधारोपण का काम और रखरखाव की जवाबदेही जुडको के साथ कम करने वाली परामर्शी एवं संवेदक कंपनिया करेंगी. कंपनिया सीएसआर के तहत करेंगी.
इस क्रम में एल एंड टी, टाटा ग्रुप, जिन्दल ग्रुप, साहपुरजी – पालनजी और जुडको द्वारा पौधारोपण किया जायेगा. लगाये जाने वाले पौधों के रखरखाव के साथ संरक्षण का भी कम किये जाने का निर्देश सचिव ने दिया. पौधारोपण करने वाली एजेंसिया ही नदी के किनारे रहने वाले लोगों के साथ बैठक कर उनको नदी की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास करेंगी. मंगलवार को एल एंड टी द्वारा वृक्ष उपलब्ध कराये गए. सभी एजेंसियो नदी के किनारे दो दो किलोमीटर में पौधारोपण करने एवं रखरखाव का जिम्मा दिया जायेगा. फ़िलहाल लगभग 15 हज़ार पौधारोपण किया जायेगा.
सचिव के साथ परियोजना निदेशक प्रशासन डीडी मिश्र, परियोजना निदेशक तकनीकी, राजीव कुमार वासुदेवा, परियोजना निदेशक जलापूर्ति तनवीर अख्तर, महाप्रबंधक जलापूर्ति एसएस सेनगुप्ता, उपमहाप्रबंधक अलोक कुमार मंडल, परियोजना प्रबंधक अनूप सोरेन, उप परियोजना प्रबंधक राहुल कुमार सिंह, एल एंड टी मो. अली, समार्ट सिटी रांची के जन संपर्क पदाधिकारी अमित कुमार परमार सहित कई अन्य पदाधिकारियो नेपौधारोपण किया.