नई दिल्ली:- पीएम नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर रैली से पहले सुरक्षा चूक को लेकर पंजाब का माहौल गरमा गया है. भाजपा ने सीधे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम के खिलाफ पाकिस्तान, खालिस्तानी समर्थकों और कांग्रेस की साजिश थी. जो फेल हो गई.
वहीं प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के चीफ अवतार सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा कि 5 जनवरी से पंजाब में आजाद खालिस्तान की मुहिम शुरू हो गई है. खंडे और केसरी वालों ने तिरंगे वाले प्रधानमंत्री को वापस भगा दिया.
भाजपा ने बताई मोदी पर हमले की क्रोनोलॉजी
भाजपा ने 2 मिनट का एक वीडियो जारी किया. इसमें कहा कि मोदी पर हमले की प्लानिंग थी. सवाल के अंदाज में जारी वीडियो में कहा गया कि पीएम के खिलाफ पाकिस्तान और खालिस्तानियों की साजिश थी, जिसमें कांग्रेस ने पूरा साथ दिया था. इसमें 4 जनवरी का एक वीडियो भी लगाया गया है, जिसमें कहा जा रहा है कि पीएम मोदी की रैली को किसी सूरत में नहीं होने देंगे. चाहे हमें जान कुर्बान करनी पड़े, रैली नहीं होगी. इसके बाद भाजपा समर्थकों की गाड़ियां रोकी गईं. भाजपा के झंडे तोड़े गए.
फिर 5 जनवरी को पीएम मोदी के रास्ते को क्लीयरैंस दिया गया. फिर प्रदर्शनकारियों को रास्ते में घुसा दिया. CM चन्नी ने बात नहीं की. अगर पीएम आगे बढ़ते तो क्या दंगे, खून खराबा या पीएम को मारने की कोशिश होती. कांग्रेस देश को दंगों की आग में झोंकना चाहती थी.
पन्नू की धमकी : चुनाव में खालिस्तान के लिए भी होगी वोटिंग
पन्नू ने कहा कि पंजाब आजादी की तरफ चल चुका है. इसका फैसला पीएम मोदी को वापस लौटाकर पंजाब ने कर दिया है. पन्नू ने कहा कि इंदिरा गांधी हथियारों के साथ आई थी तो हथियारों के साथ वापस गई. मोदी दहशतगर्दी करने आए थे तो पंजाब ने शांतमयी ढंग से लौटा दिया. पन्नू ने कहा कि खालिस्तान को वोट के जरिए ही भारत से आजाद कराएंगे. पन्नू ने कहा कि अगले चुनाव में पंजाब में खालिस्तान की वोटिंग चलेगी. पन्नू ने धमकी दी कि जो भी केसरी के खिलाफ खड़ा होगा, उस पर खंडे की मुहर लगेगी. इन सबको दिल्ली भागना पड़ेगा.

