रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए रांची जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.
जिले में जहां-जहां संदिग्ध मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है, उन घरों में पोस्टर लगाए गए हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए यह पोस्टर लगाये गए हैं. जिसमें घर में बाहरी लोगों के अंदर जाने की सख्त मनाही की जानकारी दी गई है.
साथ ही क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों की संख्या भी प्रदर्शित की गई है. पोस्टर के जरिए लोगों को हिदायत दी गई है कि वह किसी भी सूरत में घर के अंदर ना जाएं.
Also Read This: 5 मिनट तक थाली बजाकर कोरोना से लड़ने वाले संगठनों को किया गया सैल्यूट
रोजमर्रा की चीजें जैसे दूध के पैकेट, कुरियर खाने के सामान, अखबार, सब्जी आदि बाहर ही रखे जाने का निर्देश दिया गया है.
इसके अलावा किसी को घर के अंदर या अंदर से बाहर आता-जाता देख इसकी जानकारी जिला प्रशासन को देने की भी बात कही गई है.
जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
जिन घरों में संदिग्ध मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है, उन घरों में अगर कोई अंदर जाता है या अंदर से बाहर आता है तो जिला प्रशासन को इसकी जानकारी 104 या 9431103012 पर दी जा सकती है.
साथी फेसबुक आईडी *DEO cum DC Ranchi या डीसी रांची के ट्विटर हैंडल @DC_Ranchi पर भी इसकी जानकारी दी जा सकती है.
आपको बता दें कि वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल टीम बनाई गई है.
उपायुक्त रांची के निर्देशानुसार जहां भी मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहां ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.