मेरठ: “सीएए खुशी का पैगाम है, यह किसी की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है”. एक तरफ जहां सीएए (CAA) को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाओं का कई दिनों से धरना चल रहा है, तो दूसरी तरफ मेरठ में मुस्लिम महिलाएं हाथों में मेहंदी रचाकर सीएए का अनोखे तरीके से समर्थन करती नजर आ रही हैं.
क्या हैं मामला ?
दरअसल, सीएए को लेकर ये मुस्लिम महिलाएं मेहंदी के जरिए सीएए का समर्थन कर रही हैं. इन मुस्लिम महिलाओं ने हाथों में मेहंदी के जरिए ये लिखा कि वो सीएए का समर्थन करती हैं. मेरठ में आज विभिन्न राज्यों से आई मुस्लिम महिलाएं कलेक्ट्रेट पर इकट्ठा हुई और अचानक धरना स्थल पर हाथों में मेहंदी रचाने लगीं. आते-जाते लोग ये सोच रहे थे कि शायद यहां कोई मेहंदी प्रतियोगिता हो रही है, लेकिन जब हर हथेली पर एक ही बात लिखी जाने लगी तब उन्हें माजरा समझ में आया.
ये है मेहंदी का मकसद
मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि सीएए खुशी का पैगाम देता है. इसलिए सीएए के समर्थन को लेकर उन्होंने मेहंदी वाला प्लान तैयार किया ताकि सीएए की इस खुशी का संदेश दूर दूर तक जाए. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के बैनर तले इस मेहंदी वाले सीएए समर्थन का धरना प्रदर्शन किया गया. जबकि महिलाओं ने डीएम को सीएए के समर्थन वाला ज्ञापन भी सौंपा है.