जम्मू कश्मीर 28 जून: जम्मू कश्मीर में फिलहाल चुनाव होने की संभावनाओं पर विराम लगता दिख रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि 6 महीने और बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है।
जम्मू कश्मीर में चुनाव के लिए अभी 6 महीने और इंतजार करना होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि 6 महीने और बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। गृहमंत्री अमित शाह आज जम्मू कश्मीर में सीमा पर रहने वाले लोगों के लिए विशेष आरक्षण वाला विधेयक रखेंगे। बतौर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पेश यह लोकसभा में पहला विधेयक है।
Also Read This:- बिजली के शॉर्ट-सर्किट से डोरंडा श्रम नियोजन विभाग में लगी आग
अमित शाह पिछले दो दिनों से जम्मू कश्मीर के दौर पर थे। यहां उन्होंने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सदन में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव रखते हुए अमित शाह ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर तक होंगे। इस दौरान शाह ने कहा कि रामजान, अमरनाथ यात्रा को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने बाद में चुनाव कराने का सुझाव दिया है। इस साल के अंत में चुनाव कराए जाएंगे।