मुंबई, 28 जून : डॉलर के मुकाबले देसी मुद्रा रुपये में लगातार मजबूती देखी जा रही है। एक डॉलर का भाव शुक्रवार को शुरुआती घंटे के कारोबार के दौरान 69 रुपये से नीचे के स्तर पर आ गया। डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र से 11 पैसे मजबूत होकर 68.95 के स्तर पर आ गया।
Also Read This:- रांची : मुख्यसचिव D.K तिवारी के समक्ष झूठा मुकदमा उठाया गया
एक डॉलर का भाव 11 अप्रैल के बाद पहली बार 69 रुपये प्रति डॉलर के स्तर से नीचे आया है। इससे पहले सुबह नौ बजे में डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र से पांच पैसे की मजबूती के साथ 69.01 पर खुला। पिछले सत्र में रुपया आठ पैसे मजबूत होकर 69.06 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। उधर, घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती मजबूती के बाद कमजोरी बनी हुई थी।
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल मंे नरमी से रुपये को सहारा मिला है। वहीं, अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों का समाधान निकलने की संभावनाओं से भी देसी मुद्रा को सपोर्ट मिला है। उन्होंने कहा कि बहरहाल, बाजार की नजर जापान में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन पर है।