चेन्नई : द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) ने जम्मू एवं कश्मीर में बड़े पैमाने पर प्रतिबंध लगाने को लेकर सोमवार को केंद्र की आलोचना की. पार्टी ने कहा कि उसने राज्य में सरकार की इस कार्रवाई का संसद में विरोध करने का फैसला किया है. पार्टी प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य टी.के.एस. एलंगोवन ने बताया, “केंद्र सरकार द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में बड़े खतरे की धारणा पैदा करने का कोई कारण नहीं है. हम सरकार का विरोध करेंगे.”
Also Read This : सिमडेगा कॉलेज परिसर स्थित कुएं में डूबने से दस वर्षीय बच्चे की मौत
उन्होंने कहा कि बिना किसी कारण के सरकार जम्मू एवं कश्मीर में कुछ ऐसे कदम उठा रही है.
केंद्र सरकार ने कश्मीर में प्रतिबंध लगाए हैं और जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को उनके घरों में नजरबंद कर दिया है और सोमवार सुबह से उन्हें बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी है.
द्रमुक के लोकसभा में 37 और राज्यसभा में पांच सदस्य हैं.