गोड्डा: जिला प्रशासन के तत्वावधान में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा नगर परिषद एवं अडानी फॉउंडेशन के सहयोग से जरूरतमंद के लिए चलाए जा रहे निःशुल्क भोजन शिविर कम्युनिटी किचन को भरपूर सराहना मिल रही है. प्रत्येक दिन 12 से 2 बजे अपराह्न एवं शाम में 6 बजे से 8 बजे तक लगभग 1,500 लोगों की क्षुधा को शांत करने वाले उक्त शिविर के 20 वें दिन बुधवार को महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, पूर्व विधायक पोड़ैयाहाट प्रशांत कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश यादव समाजसेवी सर्वजीत झा, ममता कुमारी, पवन झा, प्रो. नूतन झा एवं अजय ठाकुर ने विभिन्न केंद्रों का दौरा कर जिला प्रशासन के पहल की तारीफ की और 20 दिनों से त्रुटिहीन सेवा दे रहे.
Also Read This: राहुल गांधी ने कहा, लॉकडाउन से कोरोना को हराना संभव नहीं, ये बस एक पॉज बटन की तरह
रेडक्रॉस के मुकेश गाडिया, सुरजीत झा, समीर दुबे, तनवीर अहमद, अमित राय, शेषमणि पांडेय, सुभाषचंद्र दास, अमरेन्द्र सिंह बिट्टु, बच्चु झा, मिथिलेश कुमार, आशुतोष झा, शिवेंद्र झा, इम्तियाज भारती, सुनील साह, मनोज भारती, दयाशंकर एवं सत्यकाम राहुल के समर्पित सेवाभाव की सराहना की.
Also Read This: कोरोना का सामना करें, सरकारी दिशा -निर्देशों का पालन करें: स्पीकर

