कोडरमा: कोडरमा के सतगावां थाना क्षेत्र के राजा वर जंगल से सतगावां पुलिस और सीआरपीएफ के अमरेश सिंह एवं ए एस आई आर एन उपाध्याय गश्ती के दौरान छपरी के जामो जंगल से चार देसी कट्टा 3 नॉट 3 के 5 गोली 9mm के 10 गोली गस्ती के दौरान एक थैले में मिली इसकी सूचना सतगावां थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह को दी गई वहीं घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस जांच कर रही है


