रांची : झारखंड एसोसिएशन द्वारा संचालित ‘ कोशिश ‘ कार्यक्रम में दिव्यांगजनों द्वारा बनाई गई. राखी की प्रदर्शनी का उद्घाटन इनरव्हील स्वर्णरेखा के सदस्यों ने किया. दिव्यांगजन के द्वारा बनाई गई राखी, गिफ्ट, लिफाफा पेपर, बैग इत्यादि की लोगों ने खूब सराहना की.
Also Read This:- भुवनेश्वर की तर्ज पर रांची में भी बन रही है स्मार्ट सड़कें, 435 करोड़ से अधिक होंगे खर्च
इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहां की राखियों को देखकर यह विश्वास ही नहीं होता कि राखियों को दिव्यांगजनों ने डिजाइन किया है. संस्था की अध्यक्षा दीपा चौधरी ने कहा कि “इस तरह के आयोजन से दिव्यांगजनों का उत्साह और मनोबल बढ़ता है”.
इसके साथ ही ऐसी कोशिशें उन्हें स्वावलंबी भी बनाती हैं. उन्होंने इसके साथ यह भी कहा कि कोशिश में अधिकांश व्यस्क और बौद्धिक दिव्यांगजन हैं, जिन्हें व्यवसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है. जिससे वे अपने जीवन की आधारशिला खुद रख सकें.