रांची: रांची क्लब हेल्पिंग हैंड की एक आवश्यक बैठक रांची क्लब के अध्यक्ष राजेश शहदेव की अध्यक्षता में हुई. को-ऑर्डिनेटर एवं पूर्व अध्यक्ष अजय मारू ने बताया कि इस बैठक में निर्णय लिया गया कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा तीन मई तक लोक डाउन की घोषणा को देखते हुए रांची क्लब हैल्पिंग हैंड जरूरतमंदो के लिए आगे भी मदद जारी रखेगी. जिसमें प्रतिदिन 600 लोगों को भोजन और 400 राशन के पैकेट्स पूर्व की तरह जरुरत मंदो के बीच बांटे जायेंगे. रांची न्यूरोलॉजिकल ट्रस्ट के ट्रस्टी राजीव मित्तल भी इस बैठक में उपस्थित थे.
Also Read This: HC ने की लॉकडाउन के दौरान शराब बिक्री को रोके जाने संबंधी जनहित याचिका खारिज
रांची क्लब हेल्पिंग हैंड के कोऑर्डिनेटर एव पूर्व अध्यक्ष अजय मारू ने बताया कि पिछले 20 दिनों से राशन के पैकेट तो बंट ही रहे हैं अब साथ में क्लब की सदस्या नीतू अग्रवाल के सहयोग से सुधा डेयरी के द्वारा प्रतिदिन दूध और सदस्य डिक्की सलूजा के सहयोग से मोरिस बेकरी के नरेंद्र कुमार के सहयोग से प्रतिदिन 200 पावरोटी भी दिया जायेगा. यह कार्य निरंतर 3 मई तक जारी रहेगी.
Also Read This: 10 पैसे में बिक रहे पासवर्ड, Zoom ऐप का 5 लाख अकाउंट हैक
रांची क्लब हेल्पिंग हैंड के द्वारा आज 400 लोगों का भोजन पहाड़ी टोला में और 200 लोगों का भोजन जगन्नाथपुर के क्षेत्र में वितरण किया गया. साथ में दूध और पावरोटी भी दी गई. आज 399 पैकेट राशन के वितरित किये गये.
आज के इस बैठक में क्लब के सचिव मनीष जालान के अलावा रितुल मुंजाल, निखिल पोद्दार, संदीप साहू, दुष्यंत जायसवाल, तरुण तनेजा, अनिरुद्ध बुधिआ, सिद्दार्थ सिंह, मयंक आर्य, जसमीत कलसी, निशित चोपड़ा, विशाल वाधवानी और सुमित जैन के साथ क्लब के सह सचिव राकेश भी मौजूद थे.
Also Read This: कोरोना को लेकर WHO को दी गयी गलत जानकारी का दुष्परिणाम चीन को भुगतना होगा: ट्रंप