रांची : आज दोपहर में सुरेन्द्रनाथ स्कूल की बस छुट्टी के बाद छोटे-छोटे बच्चों को लेकर उन्हें छोड़ने जा रही थी. बस बूटी मोड़ से लालपुर होते हुए आ रही थी तभी अचानक बस के इंजन से धुंआ उठने लगा. अंदर बैठे बच्चों में अफरातफरी मच गयी . यह देखकर चालक ने तुरंत बस को साइड में लगाकर बच्चों को नीचे उतार दिया और उन्हें दूर खड़ा कर दिया.
Also Read This:- मुंबई : अमेरिका में ब्याज दर में कटौती के संकेत, सोने-चांदी के बढ़े भाव
बस में फायर सेफ्टी सिस्टम नहीं था. लेकिन समय रहते ततपरता के कारण एक बड़ी घटना घटने से रह गयी. यह घटना SSP आवास के आसपास हुई.
इसकी सुचना लालपुर थाने को दी गई. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सभी बच्चों को दूसरे बस से घर पहुंचाया.

