नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन से देश की अर्थव्यवस्था को गहरा झटका लग रहा है. इससे उबरने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार से लेकर वित्तीय संस्थान चिंतित नजर आ रहे हैं. देश के नागरिकों को कम से कम नुकसान हो और लोगों का कम से कम रोजगार छिने इसके लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं.
Also Read This: ब्रेकिंग:अज्ञात बंदूकधारियों ने महिला को मारी गोली, PLFI के होने की आशंका
इन्हीं सब बातों को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आज मानवता पर एक बड़ा खतरा आ गया है. आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है और इससे लड़ाई लड़ रही है. इस लड़ाई में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पूरी तरह से देश के नागरिकों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है.
RBI में मैं अपनी 150 ऑफिसर, स्टाफ की टीम की सराहना और शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जो क्वारंटाइन में अपने परिवार से दूर हैं और 24 घंटे काम पर हैं ताकि जरूरी सेवाएं चलती रहें.

