रांची: राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के बचाव के लिए काफी सतर्कता बरती जा रही है. झारखंड पुलिस मुख्यालय में भी वायरस के मद्देनजर एहतियात बरता जा रहा है. मशीन से लोगों के बॉडी टेंपरेचर की रीडिंग ली जा रही है. साथ ही उन्हें सेनीटाइजर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
Also Read This: कोर्ट में बेहोश हुई निर्भया के दोषी अक्षय की पत्नी
मशीन से जांच कर रहे पुलिसकर्मी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के शरीर का तापमान 37 डिग्री के ऊपर हो तो वह व्यक्ति कोरोना वायरस के दायरे में आ जायेगा. लोगों ने इस पहल की तारीफ की.
उन्होंंने कहा कि मशीन से जांच के बाद यह पता चल जाएगा कि कौन व्यक्ति इस संक्रमण के दायरे में आ रहा है. पुलिस मुख्यालय आ रहे हर व्यक्ति की मशीन से त्वरित जांच की जा रही है. साथ ही, सेनिटाइजर से हाथों को सेनिटाइज्ड भी किया जा रहा है.