संवाददाता, रांची
राष्ट्रीय जनता दल झारखंड प्रदेश में 30 सितंबर तक पांच लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया है. इसे लेकर प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाये जा रहे है. यह बातें ऑन लाइन सदस्यता प्रभारी दुर्गेश यादव ने कहीं. उन्होंने बताया कि बिहार में सदस्यता का लक्ष्य 50 लाख रखा गया है, और अन्य राज्यों में 50 लाख रखा गया है. वहीं पूरे देशभर में एक करोड़ सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. बुधवार को डिबडीह स्थित झारखंड प्रदेश राजद कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश प्रभारी, जिला और महानगर प्रभारियों की बैठक की गई. बैठक में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदेश प्रभारी, जिला प्रभारी और महानगर प्रभारियों को ऑन लाइन सदस्यता अभियान की जानकारी दो गई. बैठक में www.rjdonline.in पोर्टल के माध्यम से पुराने और नये सदस्यों को जोड़ने की जानकारी दी गई.
Also Read This:- 100 प्रगतिशील किसान फिर जायेंगे इजराइल, जिसमें 50 महिलाएं भी रहेंगी : मुख्यमंत्री
बता दे कि 9 अगस्त को राजद ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी. फिलहाल झारखंड प्रदेश में राजद के 90 हजार सदस्य मौजूद है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की मजबूती के लिए जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन और सदस्यता अभियान रखा गया है. उन्होंने प्रभारियों को अधिक से अधिक युवाओं को इस सदस्यता अभियान से जोड़ने का निर्देश दिया है.
राजद ने 28 जुलाई को जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय, पंचायत स्तरीय और बूथ स्तरीय कमिटी को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाने का लक्ष्य लिया था. अभियान के तहत 17 अगस्त को विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया था. प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि 10 अक्टूबर को प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यों की भर्ती की अंतिम तिथि तय की है. 13 अक्टूबर को जिलों में सदस्यता सूची और शुल्क जमा की जाएगी. 18 अक्टूबर को राज्य कार्यालय में सूची और शुल्क जमा की जाएगी, 21 अक्टूबर केंद्रीय कार्यालय में सदस्यता सूची और शुल्क जमा की जाएगी, 26 अक्टूबर को राज्य कार्यालय में सदस्यता सूची प्रकाशित की जाएगी. इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावे 21 सूत्री बिन्दुओ पर चर्चां की गई. सदस्यता शुल्क के तौर पर लोगों को पांच रुपये देने पड़ेंगे. मौके पर राजद प्रधान सचिव सुरेंद्र रवानी, सुरेंद्र प्रसाद, राजेश यादव, इस्लाम अंसारी, अनिता यादव, अर्जुन यादव समेत प्रदेश के विभन्न पदाधिकारी उपस्थित थे.