लखनऊ.उन्नाव समेत RSS के 6 दफ्तर पर विस्फोट को धमकी देने वाला PFI का सक्रिय सदस्य निकला.यूपी एटीएस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी राज मोहम्मद ने कबूला PFI कनेक्शन.2018 से 2021 के बीच PFI और फिर SDPI के सक्रिय सदस्य के तौर पर किया काम.2021 के बाद अपनी गतिविधियों को बताने से बच रहा है राज मोहम्मद.यूपी एटीएस ने बीती 7 जून को धमकी देने वाले राज मोहम्मद को तमिलनाडु से किया था गिरफ्तार. रिमांड पर लेकर एटीएस कर रही है पूछताछ.
