धनबाद: देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर धनबाद में रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इसमें खास लोगों के साथ ही आम लोगों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. देश की एक और अखंडता के लिए लोगों ने दाैड़ लगाई. दाैड़ में शामिल स्कूली और छोटे बच्चों में उत्साह दिखा.
धनबाद जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित दाैड़ का सांसद पीएन सिंह ने झंडा दिखाकर शुभारंभ किया. सांसद पीएन सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्र को एक सूत्र में जोड़ कर एक मजबूत भारत की नींव रखी थी. इसी के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार राष्ट्रीय एकता दिवस मना रही है. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि अगर पटेल न होते तो शायद भारत का आज जो विशाल स्वरूप हमारे सामने है वह न होता. वे देश को एक सूत्र में बांधे रखने का प्रेरणा देते हैं. उनसे देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए ताकत मिलती है. उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय एकता, सद्भावना के लिए यह दौड़ है.
रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ रणधीर वर्मा चौक पर हुआ. दौड़ में शामिल लोग रणधीर वर्मा चौक से डीआरएम चौक, पूजा टॉकीज, सिटी सेंटर होते हुए पुन: रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचे. दौड़ में सभी सरकारी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, समाज सेवी संस्थाएं, सरकारी और गैर सरकारी स्कूल के बच्चे भारी संख्या में शामिल थे. इसमें शामिल स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह दिख रहा था.