रांची: कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 3 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन में लोगों को आवश्यक सामग्रियों की कमी ना हो इस हेतु पलामू जिला प्रशासन द्वारा एक नेक पहल करते हुए SAHAARA#Palamu App की शुरुआत की गयी.
इस एप्लीकेशन की मदद से जिला के लोग आवश्यक वस्तु जैसे ग्रॉसरी, मेडिकल, एलपीजी तथा डेयरी की होम डिलीवरी करवा सकते हैं. इस एप्लीकेशन को एनआईसी के द्वारा विकसित किया गया है.
जिले भर में चिन्हित होम डिलीवरी करने वाले किराना दुकान, दूध के दुकान, सब्जी दुकान, फल दुकान तथा गैस एजेंसियों को इसमें पंजीकृत किया गया है. पंजीकृत दुकानों द्वारा लोगों को आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की जा रही है.
SAHAARA#Palamu App ऐप से ग्राहक अपने जीपीएस लोकेशन के पास की दुकान का पता लगाकर उचित दुकान का चयन कर सकते हैं. साथ ही ऐप के माध्यम से दुकानदार को कॉल कर अपने पते पर आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी भी प्राप्त कर सकते हैं.
ग्राहकों के लिए बनाए गए इस ऐप में ग्राहक की हर एक सुविधा का ख्याल रखा गया है. इस ऐप से प्रेषित किए गए ऑर्डर के डिलीवरी पाने के पश्चात ही बिल का भुगतान करना होता है.
यहां से करें डाउनलोड
पलामू जिले के आधिकारिक वेबसाइट www.palamu.nic.in से डाउनलोड होगा. ऐप को डाउनलोड करने के लिए पलामू जिले के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर CORONA (COVID-19) के टैब पर क्लिक करने से ऐप डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा.
ऐसे करेगा काम
1. अपने मोबाइल पर SAHAARA#Palamu को खोलें.
2. अपने आवश्यकता के हिसाब से किराना, एलपीजी, मेडिकल, डेरी, फ्रूट्स तथा वेजिटेबल में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. क्लिक करने के बाद घर से नजदीक मौजूद दुकान की विवरणी सामने आ जाएगी.
4. जिस दुकान से सामान खरीदना है, उस पर क्लिक कर Call Merchant के बटन को क्लिक करें.
5. फोन कर दुकानदार को अपनी आर्डर प्रेषित करें.
6. दुकानदार द्वारा प्रेषित किए गए आर्डर को सीमित समय के अंदर घर पर डिलीवर किया जाएगा.
7. सामान लेकर बिल का भुगतान करें.