रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए शहरवासियों के लिए क्षेत्रवार दवा दुकानों पर हैंड सेनिटाइजर व मास्क उपलब्ध कराया.
जिसमें निम्न है-
- श्री नारायणी मेडिकल (रातू रोड)
- न्यू श्री फार्मा (डोरंडा बाजार)
- कुमार फार्मा (हिनू चौक)
- केयर एण्ड क्योर (कांके रोड)
- श्री गोपाल मेडिकल हाल (सेवा सदन रोड)
- हर्ष मेडिको (एल एन मिश्रा कॉलोनी)
- निरोग्य (लालपुर)
- बरियातू फॉर्मा (बरियातू रिम्स)
- श्री राम मेडिकल
कचहरी रोड में भारत सरकार द्वारा निर्धारित दर के अनुसार (100 एम.एल के हैंड सेनिटाइजर (जेल) ₹50/- एवं ₹10/- में फेसमास्क) वैश्विक संक्रमण के संभावित खतरों से नागरिकों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न दवा दुकानों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है.
चैंबर के इस पहल में राजगढिया स्पेशलिटी केयर एवं न्यूक्लियस मॉल के अलावा अन्य सदस्यों का भी सहयोग प्राप्त हुआ है. एक व्यक्ति को केवल एक बोतल हैंड सेनिटाइजर व फेसमास्क उपलब्ध कराया जाएगा.